Homemade Toner: सर्दी के मौसम में घर पर बनाएं टोनर, सिर्फ दस रुपये में होगा तैयार

Homemade Toner: सर्दियों के मौसम में त्वचा तेजी से ड्राई और रफ हो जाती है, इसलिए स्किन को हाइड्रेटेड और फ्रेश रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। बाजार में मिलने वाले टोनर महंगे होते हैं और कई बार केमिकल्स की वजह से त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर पर बना हुआ टोनर एक सस्ता, सुरक्षित और असरदार विकल्प साबित हो सकता है। खास बात ये है कि इसे आप सिर्फ दस रुपये में तैयार कर सकते हैं। सर्दियों में त्वचा को मॉइस्चर की जरूरत सबसे ज्यादा होती है और घरेलू टोनर स्किन के नेचुरल ऑयल को बैलेंस रखकर ग्लो और सॉफ्टनेस बढ़ाता है। ये पोर्स को टाइट करता है, रूखी त्वचा को आराम देता है और चेहरे पर नेचुरल चमक लाता है। घर पर तैयार टोनर पूरी तरह केमिकल-फ्री होने के साथ-साथ हर स्किन टाइप पर आसानी से सूट करता है। आइए जानें, सर्दियों में कौन सा टोनर घर पर बनाकर आप अपनी स्किन को बेहतरीन तरीके से संवार सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 14:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Homemade Toner: सर्दी के मौसम में घर पर बनाएं टोनर, सिर्फ दस रुपये में होगा तैयार #BeautyTips #National #HomemadeToner #SubahSamachar