Banking Tips: बंद हो गया है बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर, तो इन तरीकों से लिंक करवा सकते हैं नया नंबर
How To Update New Mobile Number In Bank Account: आज के इस दौर में लगभग सबकुछ ऑनलाइन हो चुका है और अब लोग ऑफलाइन कामों को कम करते हुए नजर आते हैं। जैसे, अगर बैंकिंग क्षेत्र की बात करें तो यहां पर भी अब ऑनलाइन बैंकिंग को अधिक लोग पसंद करते हैं। यूपीआई से पेमेंट करनी हो या कॉल कर कस्टमर केयर से बात करनी हो आदि। ऐसे ही कई काम मिनटों में हो जाते हैं। वहीं, अपने बैंक खाते से हम एक मोबाइल नंबर भी लिंक करवाते हैं ताकि हमें अपने खाते से जुड़ी अपडेट समय-समय पर मिलती रहे। आपके खाते से कब पैसे निकले, किसी ने आपके बैंक खाते में पैसे भेजे, किसी जरूरी काम के लिए ओटीपी आया या बैंक को आपको कोई जरूरी अपडेट देना है आदि। ऐसे ही कई कामों के लिए मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है। ऐसे में अगर आपके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर बद हो गया है किसी अन्य कारण से आप बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर को बदलवाना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसके कुछ तरीके हैं जिनके बारे में आप यहां जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 27, 2025, 15:28 IST
Banking Tips: बंद हो गया है बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर, तो इन तरीकों से लिंक करवा सकते हैं नया नंबर #Utility #National #MobileNumberLinkToBankAccount #BankAccountSeMobileNumberLinkKaiseKare #SubahSamachar
