E20 Petrol: आपकी गाड़ी E20 पेट्रोल के लिए तैयार है या नहीं? ऐसे करें पहचान
सरकार पेट्रोल में 20% इथेनॉल (E20) मिलाकर ग्रीन फ्यूल को बढ़ावा दे रही है। सरकार का दावा है कि इथोनॉल ब्लेडेड फ्यूल से कार्बन डाइऑक्साड का उत्सर्जन कम होता है, साथ ही में कच्चे तेल का इम्पोर्ट कम होने से राजस्व की बचत भी होती है। लेकिन हाल ही में E20 पेट्रोल से गाड़ियों को नुकसान होने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है। कई कार एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि 2020 से पहले बनी गाड़ियों को E20 पेट्रोल से चलाने पर कम माइलेज मिलने और इंजन के पार्ट्स जल्दी खराब होने की समस्याएं आ रही हैं। वहीं, पेट्रोलियम मंत्रालय ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि इनके पीछे कोई वैज्ञानिक तथ्य नहीं है। मंत्रालय के मुताबिक E20 पेट्रोल (80% पेट्रोल+ 20% इथेनॉल) पुरानी गाड़ियों के लिए भी सुरक्षित है। हालांकि, मंत्रालय ने यह भी स्वीकार किया है कि इससे चलाने पर कुछ पुरानी गाड़ियों में 3-6% कम माइलेज मिल सकती है और कुछ गाड़ियों में हर 20-30 हजार किलोमीटर पर रबर पार्ट्स और इंजन गैसकेट बदलवाने पड़ सकते हैं जो रेगुलर मेंटेनेंस में भी किया जाता है। हालांकि, एक वाहन मालिक के नाते आपको यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आपकी गाड़ी इस फ्यूल के लिए तैयार है या नहीं कुछ आसान तरीकों से आप खुद पता लगा सकते हैं कि आपकी कार या बाइक E20 पेट्रोल के लिए तैयार है या नहीं। क्या है E20 पेट्रोल E20 पेट्रोल में 80% पेट्रोल और 20% इथेनॉल का मिश्रण होता है। यह प्रदूषण कम करने और पेट्रोलियम आयात पर निर्भरता घटाने के लिए लाया गया है। हालांकि, सभी गाड़ियां इसके लिए बनी नहीं होतीं। साल 2023 से लगभग सभी गाड़ियां E20 कम्प्लायंट इंजन के साथ आ रही हैं। अप्रैल 2023 से बनने वाली BS6 फेज-2 वाली गाड़ियां पूरी तरह E20 पेट्रोल कंप्लायंट हैं। वहीं, 2023 से पहले बनी गाड़ियां इस फ्यूल से प्रभावित हो रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:58 IST
E20 Petrol: आपकी गाड़ी E20 पेट्रोल के लिए तैयार है या नहीं? ऐसे करें पहचान #Automobiles #National #Ethanol #E20Petrol #E20Fuel #SubahSamachar