Body Odor Remedy: शरीर की बदबू मिनटों में होगी उड़नछू! मानसून में भी असरदार हैं ये 3 घरेलू उपाय

Body Odor Remedies for Rainy Season: लोगों को लगता है कि पसीने की बदबू सिर्फ गर्मी के मौसम में आती है, जबकि ऐसा नही है। हम में से कई व्यक्ति बारिश के मौसम में भी पसीने की बदबू से परेशान रहते हैं। दरअसल, ऐसा माना जाता है कि बारिश के मौसम में वातावरण में नमी अधिक होती है, जिससे पसीना जल्दी सूखता नहीं और बैक्टीरिया त्वचा पर पनपने लगते हैं। यही कारण है कि कई लोगों को इस मौसम में शरीर से दुर्गंध आने लगती है। यदि आप या आपका कोई जानना वाला भी इस दिक्कत से जूझ रहा है तो हमारे द्वारा बताए गए नुस्खे आजमाकर देख लें। इससे भी आपको अवश्य ही फायदा मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 30, 2025, 09:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Body Odor Remedy: शरीर की बदबू मिनटों में होगी उड़नछू! मानसून में भी असरदार हैं ये 3 घरेलू उपाय #BeautyTips #National #BodyCareTips #SubahSamachar