PF Passbook: पीएफ खाते में कितने पैसे हो गए हैं जमा और क्या आपको मिला है ब्याज? ऐसे करें चेक
PF Passbook Checking Process In Hindi: हर कोई अपनी आज की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही अपने आने वाले कल के लिए बचत भी करता है। कोई बैंक खाते में पैसा जमा करता है, तो कोई एफडी करवाता है। जबकि, कई लोग अलग-अलग स्कीमों में भी निवेश करते हैं। इसी तरह नैकरीपेशा लोगों का पीएफ खाता भी होता है। इस पीएफ खाते में नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी में से हर महीने एक निश्चित अमाउंट काटकर जमा किया जाता है। उतना ही पैसा कंपनी भी कर्मचारियों के पीएफ खाते में जमा करती है। इसके बाद सरकार पीएफ खाते में जमा पैसों पर सालाना ब्याज भी देती है। ऐसे में अगर आपने अब तक अपने पीएफ खाते को चेक नहीं किया है यानी पासबुक चेक नहीं की है और आपको पता नहीं है कि आपके पीएफ खाते में कुल कितने पैसे जमा हो गए हैं, तो आप ये चेक कर सकते हैं। आप ये काम अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल पर ही कर सकते हैं। मिनटों में आप अपनी पासबुक चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपके पीएफ खाते में कितने पैसे जमा हो गए हैं और क्या आपको ब्याज मिला है या नहीं। पासबुक चेक करने का तरीका आगे आप जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 14:51 IST
PF Passbook: पीएफ खाते में कितने पैसे हो गए हैं जमा और क्या आपको मिला है ब्याज? ऐसे करें चेक #Utility #National #PfBalanceCheck #EpfPassbookBalanceCheckProcess #SubahSamachar
