जानना जरूरी: क्या आपके नाम पर कोई दूसरा व्यक्ति चला रहा है फर्जी सिम? मिनटों में ऐसे कर सकते हैं पता

आज के समय हम सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है। हालांकि, स्मार्टफोन का उपयोग करने के लिए आपके पास सिम कार्ड का होना जरूरी है। इस डिजिटल युग में मोबाइल नंबर हमारी पहचान का हिस्सा है। बैंकिंग, सोशल मीडिया, ऑनलाइन शॉपिंग, निवेश आदि कई सेवाओं का लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। वहीं बीते वर्षोंसे साइबर फ्रॉड और फर्जी सिम लेकर की गई धोखाधड़ी केकई मामले सामने निकलकर आ रहे हैं। कई बार देखने को मिलता है कि दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड की कॉपी का इस्तेमाल करके कुछ लोगमोबाइल सिम कार्ड ले लेते हैं। वहीं जिस व्यक्ति की आईडी पर सिम कार्ड को लिया जाता है उसे इस बारे में पता भी नहीं होता है। ऐसी स्थिति में अगर संबंधित व्यक्ति के सिम कार्ड का उपयोग किसी गलत काम के लिए किया जाता है तो उसको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जानना जरूरी: क्या आपके नाम पर कोई दूसरा व्यक्ति चला रहा है फर्जी सिम? मिनटों में ऐसे कर सकते हैं पता #Utility #National #HowManySimActivateOnMyAadharCard #HowToCheckWhoIsUsingSimOnMyId #SancharSaathiPortal #TafcopPortal #SubahSamachar