लालू के कुनबे में कितनी दौलत?: तेजस्वी से चार गुना अमीर हैं रोहिणी, तेज प्रताप संपत्ति के मामले में सबसे पीछे

बिहार चुनाव के नतीजों में राजद को बड़ी हार का समना करना पड़ा। पार्टी की राजद के बाद लालू यादव के परिवार की कलह भी खुलकर सामने आ गई। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार पर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट किया। रोहिणी ने लिखा कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से भी नाता तोड़ रही हूं। रोहिणी ने अपने पोस्ट में कहा कि उनके ऊपर आरोप लगाया गया कि उन्होंने करोड़ों रूपए लिए , टिकट लिया तब अपनी किडनी पिता को दी। लालू के कुनबे में मची इस सियासी रार में राजनीति और रिश्तों के साथ संपत्ति तक की बात हो रही है। लालू के नौ बच्चों में किसके पास कितनी संपत्ति है खुद लालू और राबड़ी कितनी संपत्ति के मालिक हैं परिवार से बेदखल किए गए तेज प्रताप संपत्ति के मामले में अपने भाई और बहनों के मुकाबले कहां हैं तेजस्वी और रोहिणी के पास कितनी संपत्ति है आइये जानते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लालू के कुनबे में कितनी दौलत?: तेजस्वी से चार गुना अमीर हैं रोहिणी, तेज प्रताप संपत्ति के मामले में सबसे पीछे #IndiaNews #National #LaluYadav #LaluPrasadYadav #BiharElections #TejPratapYadav #TejashwiYadav #LaluFamilyIncome #RohiniAcharya #MishaBharti #SubahSamachar