Hisar: आंबेडकर बस्ती में चार नशा तस्करों के घरों पर चली जेसीबी, पहले दिए थे नोटिस, भारी पुलिस बल तैनात

हिसार में नशे का कारोबार करने वाले चार आरोपियों के मकानों को जिला प्रशासन ने शनिवार को तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर बसी अंबेडकर बस्ती में शनिवार सुबह 2 महिलाओं समेत 4 नशा तस्करों के मकानों पर प्रशासन की जेसीबी चली। सितंबर में प्रशासन इसी बस्ती में 1 महिला समेत 2 तस्करों के घरों पर बुलडोजर चला चुका है। मौके पर 2 डीएसपी की अगुवाई में 400 महिला एवं पुरुष कर्मी तैनात रहें। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ। पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को आंबेडकर बस्ती के रणधीर, बलबीर, बिमला, वेद व उर्फ वेदो देवी के घरों के बाहर मकान खाली करने संबंधी नोटिस चस्पाए थे। उन चारों को मकान खाली करने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी थी। पुलिस प्रशासन की जांच में उक्त चारों की संलिप्तता नशा तस्करी में पाई है। जांच के बाद पुलिस प्रशासन की तरफ से उनकी संपति को मामले से अटैच किया गया था। शनिवार दोपहर जिला प्रशासन ने मकानों को तोड़ दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 13:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar: आंबेडकर बस्ती में चार नशा तस्करों के घरों पर चली जेसीबी, पहले दिए थे नोटिस, भारी पुलिस बल तैनात #CityStates #Chandigarh #Hisar #HisarNews #AmbedkarBasti #DrugSmuggling #HisarHealthDepartment #Jcb #SubahSamachar