UP: शाहजहांपुर में श्मशाम भूमि पर बने 25 मकानों पर चला बुलडोजर, घर टूटता देख फूट-फूटकर रोईं महिलाएं
शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र के रौली बौरी गांव में श्मशान की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे प्रशासन ने सोमवार को बुलडोजर से ध्वस्त कराने शुरू कर दिए। इससे पहले, कब्जेदारों को घरेलू सामान सहित उनके अवैध मकानों से बेदखल कर दिया गया। पहले दिन करीब 25 मकान तोड़े गए। इस दौरान कई लोग अपनी गृहस्थी बर्बाद होते देख रो पड़े। दोपहर करीब एक बजे एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा और एसपी ग्रामीण दीक्षा भांवरे अरुण के गांव पहुंचने के बाद चार जेसीबी से श्मशान की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हुई। इससे पहले, पुलिस बल के गांव पहुंचने पर कब्जेदारों ने मकानों को खाली कर उनके दरवाजे-खिड़की और चौखटें निकालनी शुरू कर दीं। प्रशासन ने जेसीबी चलाने से पहले महिला पुलिस से हर मकान में तलाशी कराई और पूरी कार्रवाई पर ड्रोन के जरिये भी नजर रखी गई। इस दौरान कई भूमिहीन कब्जेदार परिवारों की महिलाएं घर टूटने पर रोती-बिलखती रहीं। बेदखल की गईं भूमिहीन महिलाओं ने अधिकारियों से रहने के लिए कोई अन्य जगह मुहैया कराने की गुहार लगाई। मौके पर उपस्थित एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने कहा कि अतिक्रमण हटाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:42 IST
UP: शाहजहांपुर में श्मशाम भूमि पर बने 25 मकानों पर चला बुलडोजर, घर टूटता देख फूट-फूटकर रोईं महिलाएं #CityStates #Crime #Shahjahanpur #CremationGroundLand #HouseDemolished #Bulldozer #ShahjahanpurNews #SubahSamachar
