Tehri News: मैंडखाल बाजार में सड़क पर बह रहा घरों का पानी
कंडीसौड़ (टिहरी)। थौलधार ब्लॉक के मैंडखाल बाजार में पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं बनाए जाने से लोगों के घरों का पानी सड़क पर बह रहा है। सड़क पर हर समय पानी बहने से दोपहिया वाहन चालकों को समस्या होती है। परेशान लोगों ने लोनिवि से बाजार में पानी की निकासी के लिए नालियां बनाने की मांग की है। बाजार के रूप में विकसित हो रहे मैंडखाल में सड़क किनारे नालियां न होेने से घरों का पानी सड़क पर बह रहा है। इस पानी के सड़क पर बने गड्ढों में जमा होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी विकास भट्ट, रामचंद्र खंडूड़ी, दिनेश और रघुवीर भट्ट ने बताया कि बरसात में यह पानी दुकानों में भी भर जाता है। उन्होंने कहा कि लोनिवि को बाजार में नालियां बनाने के लिए कई बार प्रस्ताव दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण व्यापारियों, राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने सड़क किनारे जल्द नालियां बनाने की मांग की है। इस बावत लोनिवि के अवर अभियंता नितिन लेखवार ने कहा कि लोगों को अपने घरों का पानी रोकने की व्यवस्था करनी चाहिए। सड़क किनारे नाली बनाने का प्रस्ताव जल्द बनाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 13:09 IST
Tehri News: मैंडखाल बाजार में सड़क पर बह रहा घरों का पानी #HouseholdWaterIsFlowingOntoTheRoadInMandkhalBazaar. #SubahSamachar
