House Tax: गृहकर बकायेदारों के नगर निगम हुआ सख्त, जारी किए कुर्की वारंट
आगरा नगर निगम प्रशासन ने बड़े गृहकर बकायेदारों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए कुर्की वारंट जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को करीब सौ से ज्यादा संपत्ति मालिकों व कारोबारियों को डिमांड नोटिस मिलने के 15 दिन के भीतर भुगतान न करने पर वारंट जारी किया है। पैसे न जमा करने पर कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी। हरिपर्वत जोन के कर अधीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि फिलहाल 50 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों को ही डिमांड नोटिस भेजे जा रहे हैं। नोटिस की अवधि पूरी होने पर कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद छोटे बकायेदारों से भी वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संजय प्लेस व कपड़ा मार्केट के ही करीब 500 कारोबारियों को डिमांड नोटिस जारी किए जा चुके हैं। नोटिस का संज्ञान न लेने पर यहां के 50 कारोबारियों पर कुर्की वारंट जारी किए जा चुके हैं। इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में 100 कारोबारियों को डिमांड नोटिस जारी किए गए हैं और इनमें से करीब 50 से अधिक पर कुर्की वारंट जारी किए गए हैं। नोटिस अवधि समाप्त होते ही सीधी वसूली और संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि नगर निगम की आय बढ़ाने और स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में बेहतर प्रदर्शन के लिए राजस्व वसूली बेहद आवश्यक है। बड़े बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि शहर के विकास कार्य प्रभावित न हों। सभी जोनों को निर्देश दिए गए हैं कि बकायेदारों की सूची तैयार कर नियमानुसार कुर्की की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 11:36 IST
House Tax: गृहकर बकायेदारों के नगर निगम हुआ सख्त, जारी किए कुर्की वारंट #CityStates #Agra #HouseTax #Defaulters #PropertySeizure #RecoveryDrive #AgraMunicipalCorporation #SeizureWarrant #TaxAction #Businessmen #हाउसटैक्स #बकायेदार #SubahSamachar
