Bilaspur News: मंझेड़ में मकान, धौलरा में शौचालय गिरने से निजी संपत्ति को नुकसान
कांग्रेस नेताओं ने श्री नयना देवी जी में लिया नुकसान का जायजासंवाद न्यूज एजेंसीबिलासपुर। ग्राम पंचायत मंझेड़ में भारी बारिश के बाद बुधवार को एक रिहायशी मकान ढह गया। मंझेड़ गांव निवासी रणजीत सिंह का यह मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि जमीन भी नष्ट हो गई। मकान के गिरने से आसपास के घरों में रहने वाले लोगों की जान और संपत्ति भी खतरे में पड़ गई। रणजीत सिंह ने सभी समाजसेवी और ग्रामीणों से अपील की है कि जो भी मदद करना चाहते हैं, वे आगे बढ़कर सहायता करें। वहीं, बिलासपुर शहर के धौलरा सेक्टर में भी एक शौचालय गिर गया। इस कारण वहां के मकानों को भी खतरा उत्पन्न हो गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, कांग्रेस नेता विकास ठाकुर ने श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने भारी बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया और मौके पर स्वारघाट एसडीएम और तहसीलदार को प्रभावित परिवारों की तत्काल सहायता करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने भी प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है और राहत कार्य जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है। श्री नयना देवी जी में नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर। संवाद श्री नयना देवी जी में नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:19 IST
Bilaspur News: मंझेड़ में मकान, धौलरा में शौचालय गिरने से निजी संपत्ति को नुकसान #HouseInManjhed #ToiletInDholraCollapses #DamageToPrivateProperty #SubahSamachar