Meerut News: शाॅर्ट सर्किट से घर मे लगी आग
मेरठ। भावनपुर थाना के गांव किनानगर निवासी जावेद के घर पर शुक्रवार को देर शाम शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। टीवी में जोरदार ब्लास्ट के साथ आग लगी। आग लगती देख परिवार के लोगो ने कमरे से बाहर की ओर भागकर जान बचाई। वहीं, परिवार के राशिद ने बताया कि आग से टीवी, फ्रिज, सिलाई मशीन, बच्चों के कपड़ों सहित अन्य सामान जल गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने सबमर्सिबल से पानी चलाकर आग पर काबू पाया। दमकल विभाग और थाना पुलिस को सूचना नहीं दी गई। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:31 IST
Meerut News: शाॅर्ट सर्किट से घर मे लगी आग #Fire #PoliceStation #TV #Watch #Family #Meerut #Bhawanpur #Village #SubahSamachar
