Uttarakhand: धराली में हुई त्रासदी के कारण नैनीताल में होटल कारोबार प्रभावित, 80 प्रतिशत बुकिंग हो गई रद्द

पर्यटन कारोबार को उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा की नजर लग गई। स्वतंत्रता दिवस से पहले होटलों की 80 फीसदी बुकिंग रद्द हो गई है। होटल कारोबारियों ने जिला प्रशासन और शासन से कारोबारियों के हित में सार्थक पहल की मांग की है। मई और जून के पीक सीजन के बाद पर्यटन कारोबारियों को स्वतंत्रता दिवस के दौरान होने वाले अवकाश पर अच्छे व्यवसायकी उम्मीद थी। पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर और नैनीताल में बच्ची से दुष्कर्म पर बवाल के कारण मई का पर्यटन सीजन लगभग चौपट रहा। मानसून के बादल जल्द बरसने से जून-जुलाई में भी कमाई फीकी रही। पर्यटन कारोबारियों को रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार की छुट्टी के चलते कुछ दिनों तक बेहतर पर्यटन कारोबार की उम्मीद थी लेकिन इससे पहले धराली की आपदा ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नैनीताल में विभिन्न होटलों की 80 फीसदी बुकिंग रद्द हो चुकी है। पूर्व तक पर्यटकों की ओर से मौसम आदि की जानकारी मांगकर बुकिंग की जा रही थी लेकिन अब किसी के फोन नहीं आ रहे हैं। - दिग्विजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, नैनीताल स्वतंत्रता दिवस के दौरान होटल व रिजॉर्ट्स स्वामियों को अच्छे पर्यटन की उम्मीद थी। अग्रिम बुकिंग से उम्मीद गहरी हो रही थी लेकिन धराली हादसे के 6 बाद आधे से ज्यादा बुकिंग रद्द हुई है। - त्रिभुवन फर्त्याल, अध्यक्ष पंगूट होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन बीते कुछ दिनों से लगातार बुकिंग रद्द हो रही है। सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार व पूरे उत्तराखंड को असुरक्षित बताने के चलते पर्यटक यहां आने से डर रहे हैं। - राजेंद्र कपिल, अध्यक्ष, भवाली होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन विभिन्न कारणों के चलते इस वर्ष मई और जून में पर्यटन सीजन अन्य वर्षों की तुलना में कम रहा। फिर आपदा ने उम्मीदों को तोड़ दिया। सरकार और प्रशासन को पर्यटन कारोबारियों के हित में मैसेज देना चाहिए। - सुदर्शन शाह, अध्यक्ष मुक्तेश्वर होटल एसोसिएशन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 10:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: धराली में हुई त्रासदी के कारण नैनीताल में होटल कारोबार प्रभावित, 80 प्रतिशत बुकिंग हो गई रद्द #CityStates #Nainital #NainitalNews #UttarakhandNews #SubahSamachar