Farrukhabad News: बिना नक्शे के भवनों में चल रहे हॉस्पिटल व रेस्टोरेंट, 11 को नोटिस
फर्रुखाबाद। शहर में बिना नक्शे के बने भवनों में हॉस्पिटल व रेस्टोरेंट संचालित हो रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने 11 भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर नक्शा संबंधी अभिलेख प्रस्तुत न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। घरों में चल रहे निजी अस्पतालों पर शिकंजा कसा जाएगा।शहर में बिना लेआउट पास कराए जहां अवैध कॉलोनियों की भरमार है, वहीं बिना नक्शा पास कराए बहुमंजिला भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इन भवनों का व्यावसायिक उपयोग कर लाखों की कमाई की जा रही है। बिना नक्शा पास कराए या घरेलू नक्शे पर बने भवनों में हॉस्पिटल, गेस्टहाउस व रेस्टोरेंट चलाए जा रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल ने ऐसे 11 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया है। इसमें नेकपुर कलां स्थित कंचन एजेंसी निकट पूजा बैटरी, राजश्री हॉस्पिटल, बाबू नेपाली रेस्टोरेंट, आकांक्षा हॉस्पिटल, खाटू श्याम हॉस्पिटल, आकाश कोचिंग सेंटर व सैनिक धर्मकांटा सैनिक फैमिली रेस्टोरेंट शामिल हैं।इसके अलावा अमेठी कोहना स्थित जीआर गार्डन गेस्ट हाउस, मसेनी चौराहा स्थित मोहन्स टावर्स निकट आयुष्मान हॉस्पिटल व बेवर रोड नरायनपुर स्थित मांझी फैमिली रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया गया है। भवन स्वामियों को भवनों का नक्शा संबंधी अभिलेख न प्रस्तुत करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि हॉस्पिटल का लाइसेंस उन्हीं भवनों में दिया जाए, जिनका वाणिज्यिक नक्शा पास है। बिना नक्शा या घरेलू नक्शे पर बने भवनों में हॉस्पिटल नहीं चलने दिए जाएंगे। हॉस्पिटल के नवीनीकरण में भी यही नियम लागू होगा। इससे हॉस्पिटल का लाइसेंस देने से पहले उनसे भी अनुमति लेनी होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 17:09 IST
Farrukhabad News: बिना नक्शे के भवनों में चल रहे हॉस्पिटल व रेस्टोरेंट, 11 को नोटिस #HospitalsAndRestaurantsOperatingInBuildingsWithoutMaps #NoticesIssuedTo11 #SubahSamachar
