Himachal News: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी का नालागढ़ का दौरा रद्द, इस तैयारी में थे बजरंग दल के सदस्य

बद्दी पहुंचे बागवानी मंत्री ने रविवार देर शाम अपना नालागढ़ दौरा रद्द कर दिया। बताया जा रहा है कि बजरंग दल के सदस्य उन्हें काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे। ऐसे में मंत्री वहां नहीं गए। इससे पहले भी मंत्री का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। सेटेलाइट टाउन बसाने के लिए गठित उप समिति के चेयरमैन व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी देर शाम बद्दी से ही शिमला लौट गए। अगर बजरंग दल को समय दिया जाता तो वह बद्दी-नालागढ़ फोरलेन में कार्रवाई और बद्दी में एक रेस्टोरेंट में थूकने के बाद रोटी पकाने के मामले में रेस्टोरेंट को बंद करने की मांग करने वाले थे। बागवानी मंत्री जगत सिंह ने बद्दी के भटोली कलां, मधाला व शीतलपुर और नालागढ़ के झिड़ीवाला व मझोली क्षेत्र का दौरा करना था। लेकिन बजरंग दल के आक्रोश को देख वह नालागढ़ नहीं गए। वहीं मंत्री के कार्यालय के प्रवक्ता का कहना है कि उप समिति के सभी सदस्य नहीं आए थे। इसके चलते उन्होंने नालागढ़ का दौरा रद्द किया। अगले माह के पहले सप्ताह में उप समिति के सभी सदस्य व चेयरमैन इन दोनों क्षेत्र के दौरा करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी का नालागढ़ का दौरा रद्द, इस तैयारी में थे बजरंग दल के सदस्य #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #HorticultureMinisterJagatSinghNegi #JagatSinghNegiTourCancelled #SolanNews #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #SubahSamachar