Kotputli-Behror News: एनएच-48 पर सोतानाला फ्लाईओवर के पास भीषण हादसा, चार गंभीर घायल; कार हुई चकनाचूर

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर सोतानाला फ्लाईओवर के पास गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कोटपूतली-बहरोड़ में सुबह करीब पांच बजे तेज रफ्तार टैक्सी कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बहरोड़ से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को तत्काल कोटपूतली स्थित बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है। 108 एंबुलेंस के एमटी झाबरमल ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 5 बजकर 7 मिनट पर हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर दो महिलाएं और तीन पुरुष घायल अवस्था में मिले, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। ये भी पढ़ें-Rajasthan News: राजस्थान में सर्दी से कब मिलेगी राहत, अब बढ़ेगा तापमान, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग हादसे में टैक्सी चालक देशराज (25) निवासी भारली, धौलपुर, रविंद्र (29) निवासी भारली, धौलपुर, पूजा (36) निवासी गुजरात और राखी (25) निवासी दिल्ली गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं देवेश गुर्जर को हल्की चोटें आई हैं। राहत की बात यह रही कि कार के सभी एयरबैग खुल गए, जिससे बड़ा जान-माल का नुकसान होने से बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पनियाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार, अचानक ट्रैफिक डायवर्जन तथा सीमेंट के बैरिकेड्स पर रिफ्लेक्टर न होना माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotputli-Behror News: एनएच-48 पर सोतानाला फ्लाईओवर के पास भीषण हादसा, चार गंभीर घायल; कार हुई चकनाचूर #CityStates #Kotputli-behror #Rajasthan #KotputliBehror #Accident #HindiNews #SubahSamachar