बिहार के रहुई में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार क्रेटा गड्ढे में गिरी, तीन की मौत; एक की हालत गंभीर
बिहटा-सरमेरा मुख्य सड़क (एसएच-78) पर अनियंत्रित होकर एक क्रेटा कार गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। अहले सुबह हुआ हादसा घटना अहले सुबह भेंडा और सोसंदी गांव के बीच स्थित टर्निंग पर घटी। बताया जाता है कि क्रेटा कार तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट नीचे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। कार में सवार चार लोगों में से तीन की मौत पानी में डूबने से हो गई, जबकि एक को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला। सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों की नजर गड्ढे में पलटी कार पर पड़ी। उन्होंने शोर मचाकर अन्य लोगों को बुलाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पढ़ें;पांच रुपये के लिए दो भाइयों पर गुस्साए नाई ने घोंप दी कैंची, दोनों लहूलुहान; वैशाली का है मामला पुलिस की कार्रवाई सूचना मिलते ही रहुई थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला गया। घायल व्यक्ति को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रहुई भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की पहचान हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान हो चुकी है। मृतकों में नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के महब्बतपुर गांव निवासी पैरू यादव का 28 वर्षीय बेटा पवन कुमार उर्फ पाजो यादव, सरमेरा थाना क्षेत्र के मोती बिगहा गांव निवासी जितेंद्र पासवान का 25 वर्षीय बेटा अरविंद पासवान और शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अस्थना गांव निवासी स्व. रंजीत प्रसाद का 25 वर्षीय बेटा समीर राज शामिल हैं।हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस खतरनाक मोड़ को सुरक्षित बनाया जाए और जर्जर सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 10:59 IST
बिहार के रहुई में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार क्रेटा गड्ढे में गिरी, तीन की मौत; एक की हालत गंभीर #CityStates #Patna #Bihar #NalandaNews #NalandaViralNews #NalandaLatestNews #NalandaHindiNews #BiharNews #BiharAccidentNews #SubahSamachar