दो करोड़ रुपये से पूरे किए गए विकास कार्यों का मेयर व विधायक ने किया लोकार्पण
वॉर्ड नंबर 19 में मेयर राजीव जैन व विधायक निखिल मदान ने रविवार को दो करोड़ रुपये से पूरे किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक गंगाराम से नारियल तुड़वाकर विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मयूर विहार और गढ़ी ब्राह्मणान के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है। जिसमें 2 करोड़ रुपये से गलियों को मास्टिक बिछाकर पक्का किया है और गढ़ी ब्राह्मणान की फिरनी से खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते को पक्का किया है। विधायक निखिल मदान ने कहा कि उनका प्रयास है कि सोनीपत के हर गली मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया जाए। अधिकांश क्षेत्र में गलियों को पक्का किया जा चुका है, सीवर लाइन और पेयजल आपूर्ति के लिए लाइन डालने का काम लगातार जारी है। जल्द 5 करोड़ रुपये से विधायक निधि, डी प्लान और वेंगी स्कीम से होने वाले विकास कार्यों की शुरुआत होगी। जिसमें शहर के सुंदरीकरण करने, गलियों को पक्का करने और सीवर लाइन डालने संबंधी कार्य किए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 18:31 IST
दो करोड़ रुपये से पूरे किए गए विकास कार्यों का मेयर व विधायक ने किया लोकार्पण #SubahSamachar