Haryana: कौशल रोजगार निगम की भर्तियों और प्रॉपर्टी ID घोटाले को लेकर विधानसभा से कांग्रेस का वॉकआउट

हरियाणा कौशल रोजगार निगम की भर्तियों और प्रॉपर्टी आईडी घोटाले को लेकर हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने निगम की भर्तियों में बैकडोर एंट्री का आरोप लगाया और निगम को बंद करने की मांग की। सरकार के इंकार करने पर कांग्रेसी विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। प्रॉपर्टी आईडी सर्वे की खामियों और निकाय मंत्री के राहुल गांधी की यात्रा, कांग्रेस के पूर्व नेताओं पर विवादित टिप्पणी करने के विरोध में कांग्रेसी विधायक वेल तक पहुंच गए। हमलावर हुए विपक्ष के जवाब में खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मोर्चा संभाला। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और मनोहर लाल में तीखी बहस हुई। कांग्रेस विधायक किरण चौधरी की ओर से कौशल रोजगार निगम के तहत की जा रही भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया। चौधरी ने आरोप लगाया कि निगम के तहत अपने चेहतों को नौकरियां दी जा रही हैं। टीजीटी और पीजीटी भर्तियां एचएसएससी और एचपीएससी से न करके कौशल निगम द्वारा की जा रही है। चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी निगम की भर्तियों पर सवाल उठाए। एक महिला के दस्तावेज हुड्डा ने सदन में रखे, जिसे तीन दिन में हटा दिया। हुड्डा ने सरकार को चेताया कि निगम के तहत भर्तियां प्रदेश के युवाओं से खिलवाड़ है। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलटवार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें हरियाणा के युवाओं की चिंता है और निगम में पूरी तरह से पारर्शिता से नौकरियां दी जा रही हैं। इसके बाद कांग्रेस विधायक सदन से वाकआउट कर गए। निकाय मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा पर हमला बोल सदन में शहरी स्थानीय मंत्री कमल गुप्ता ने प्रापर्टी आईडी के मुद्दे पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में सरकारी साइट पर यात्रा के पोस्ट लगा दिए और टैक्स छूट के पोस्टर हटा दिए। गुप्ता यहीं नहीं रुके और उन्हें कांग्रेस के दिवंगत नेताओं पर भी विवादित टिप्पपणी कर दी। इस पर कांग्रेस विधायक गुस्सा गए और वेल तक पहुंच गए। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज कराने के बाद स्पीकर ने विवादित शब्दों को कार्यवाही से हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद कांग्रेसी विधायक शांत हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 22:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: कौशल रोजगार निगम की भर्तियों और प्रॉपर्टी ID घोटाले को लेकर विधानसभा से कांग्रेस का वॉकआउट #CityStates #Chandigarh #Haryana #HaryanaNews #ChandigarhNews #HaryanaAssemblySession #PropertyId #SubahSamachar