Meerut News: महिलाओं को सम्मानित किया
मेरठ। महिला अग्र चेतना परिषद ने शुक्रवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स में मासिक सभा की। इसमें महिला अग्र चेतना परिषद की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. साधना मित्तल की स्मृति में पुरस्कार दिए गए। इस दौरान चार महिलाओं को साइकिल और सिलाई मशीन दी गई। समारोह में डॉ. साधना मित्तल अग्र महिला चेतना सम्मान 2026 सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य बृजबाला गोयल को दिया गया। माही गुप्ता और निशा गुप्ता को साइकिल और शताक्षी मित्तल व पूजा गोयल को सिलाई मशीन दी गई। इस दौरान सभी ने तंबोला खेला। मीनू शर्मा ने योग के विषय में बताया। कनिका ने कविता और टैरो कार्ड के विषय में महिलाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष आशा अग्रवाल, सचिव रीना सिंगल, कोषाध्यक्ष विनीता अग्रवाल, ममता गुप्ता, अलका, कामना, बबीता, अंजू, सोनिका, पूजा, शिप्रा, नीलम, साधना, राधिका सहित अन्य का सहयोग रहा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:54 IST
Meerut News: महिलाओं को सम्मानित किया #HonoredWomen #SubahSamachar
