ईमानदारी की मिसाल: ऑटो में छूट गया था महिला का बैग, चालक ने वापस कर जीत लिया दिल
फिरोजाबाद के टूंडला में ऑटो से पति के साथ शिकोहाबाद जा रही महिला का बैग ऑटो में छूट गया। ऑटो चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बैग को दंपती के हवाले कर दिया। ताजगंज निवासी मुकेश कुमार पत्नी विमला के साथ रामबाग चौराहे से सुबह 9 बजे टूंडला के लिए बैठे थे। दोनों शिकोहाबाद अपनी रिश्तेदारी में एक अंत्येष्टि में जा रहे थे। टूंडला से शिकोहाबाद के लिए ऑटो बदलने के लिए उतर गए, लेकिन विमला का बैग ऑटो में छूट गया। दंपती ने बैग ऑटो में छूटने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुभाष चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। कुछ देर बाद ऑटो चालक नफीस निवासी टेडी बगिया उसके ऑटो छूटे महिला के बैग को लेकर पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने ऑटो में छूटा बैग दंपती को वापस कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 08:52 IST
ईमानदारी की मिसाल: ऑटो में छूट गया था महिला का बैग, चालक ने वापस कर जीत लिया दिल #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #TundlaAutoDriver #HonestAct #LostBagReturned #FirozabadPolice #Woman’sBag #HumanityGesture #टूंडलाऑटोचालक #ईमानदारड्राइवर #खोयाबैगमिला #फिरोजाबादपुलिस #SubahSamachar
