Pauri News: होमस्टे संचालक त्रिभुवन को सीएम ने किया सम्मानित
पौड़ी। होमस्टे के माध्यम से स्वरोजगार के नई इबारत लिखने वाले सांगुड़ा गांव निवासी त्रिभुवन उनियाल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। उनके होमस्टे मोतीबाग रैबासा को सर्व श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। सागुंड़ा गांव के निवासी त्रिभुवन उनियाल को राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के दौरान देहरादून में सीएम ने सम्मानित किया। उन्होंने 2021 में दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे प्रोत्साहन योजना के तहत अपने गांव सांगुड़ा में मोतीबाग रैबासा होमस्टे स्थापित किया। योजना के अंतर्गत उन्हें 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और कुल लागत का 30 प्रतिशत अनुदान मुहैया कराया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:00 IST
Pauri News: होमस्टे संचालक त्रिभुवन को सीएम ने किया सम्मानित #HomestayOperatorTribhuvanWasHonoredByModi #SubahSamachar
