Meerut News: होमगार्ड के जवान ने रास्ते में मिला डेढ़ लाख का फोन लौटाया
चिकित्सक से उपचार कराने आई व्यापारी की पत्नी का रास्ते में गिर गया था मोबाइल फोनसंवाद न्यूज एजेंसी खरखौदा।खरखौदा थाने पर तैनात होमगार्ड के जवान ने ईमानदारी के मिसाल पेश करते हुए रास्ते में मिला डेढ़ लाख की कीमत का फोन लौटा दिया क्षेत्र के गांव बधौली निवासी कृष्ण कुमार त्यागी कंपनी संख्या 16 (खरखौदा) में होमगार्ड का जवान है। वह इस समय खरखौदा थाना पर ही तैनात है। बृहस्पतिवार को वह बाइक से विभाग के किसी काम से मेरठ गया था। शाम के समय जब वह वापस लौट रहा था तो मेरठ में तेजगड़ी चौराहे पर उसे एक फोन सड़क पर पड़ा मिला। होमगार्ड ने वह फोन उठा लिया। फोन उठाते ही तुरंत ही फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम ममता गोयल पत्नी विनोद गोयल निवासी सुशांत सिटी मेरठ बताते हुए उक्त फोन को अपना बताया। महिला ने बताया कि वह मेडिकल क्षेत्र में किसी चिकित्सक से अपना इलाज कराने आई थी तो उसका फोन रास्ते में गिर गया। होमगार्ड के जवान ने महिला से अपना पता बताते हुए अपना मोबाइल नंबर भी दिया। शुक्रवार को खरखौदा थाने पर पहुंचे महिला के पति व्यापारी विनोद गोयल ने उक्त फोन की कीमत करीब डेढ़ लाख बताई। होमगार्ड कर्मी ने ईमानदारी दिखाते हुए फोन लौटा दिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:37 IST
Meerut News: होमगार्ड के जवान ने रास्ते में मिला डेढ़ लाख का फोन लौटाया #HomeGuardJawanReturnsPhoneWorthRs1.5LakhFoundOnTheRoad #SubahSamachar
