Jaipur News: होमगार्ड कंपनी कमांडर चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी), राजस्थान की एस.आई.यू इकाई ने गुरुवार को जयपुर में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देते हुए होमगार्ड पुलिस लाइन में पदस्थ कंपनी कमांडर चन्द्रशेखर शर्मा को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी, जो स्वयं एक होमगार्ड हैं, उयने शिकायत दर्ज कराई थी कि कम्पनी कमांडर चन्द्रशेखर शर्मा उससे ड्यूटी लगाने के एवज में पांच हजार की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है। शिकायत की प्राथमिक जांच एवं सत्यापन के बाद ए.सी.बी टीम ने आरोपी के विरुद्ध ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। इस कार्रवाई के तहत, आरोपी कम्पनी कमांडर को चार हाजार रुपये की रिश्वत राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जैसे ही आरोपी ने राशि ग्रहण की, ए.सी.बी. टीम ने उसे तत्काल पकड़ लिया। मौके से बरामद रिश्वत राशि को फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त किया गया है। इस पूरी कार्रवाई की निगरानी जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक अनिल क़याल ने की, जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एस.आई.यू.) संदीप सारस्वत के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र पंचोली एवं टीम ने ट्रैप ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पूर्व में भी इसी प्रकार की अनियमितताओं में संलिप्त रहा है, जिसकी पुष्टि की जा रही है। ए.सी.बी. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। ब्यूरो ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्यभर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा और किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 12:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur News: होमगार्ड कंपनी कमांडर चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई #CityStates #Crime #Jaipur #Rajasthan #AcbRajasthan #JaipurBriberyTrapAction #CompanyCommanderChandrashekharSharma #Anti-corruptionBureau #GovindGupta #PreventionOfCorruptionAct #RajasthanAcbAction #SubahSamachar