Hoshiarpur News: बदमाशों ने घर पर फेंका पेट्रोल बम, मकान मालिक ने CCTV देखा तो खुला राज

होशियारपुर में उस समय दहशत का माहौल व्याप्त हो गया जब बुधवार रात करीब दो बजे मोहल्ला सन सिटी में अज्ञात लोगों ने एक घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मकान मालिक अमरजीत सिंह पुत्र केहर सिंह ने बताया कि जब धमाका हुआ तो उन्हें लगा कि शायद बिजली का शार्ट सर्किट हुआ है लेकिन जब उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो मामला कुछ और ही निकला। जब उन्होंने फुटेज देखा तो यह देखकर चौक गए कि किसी ने उनके घर पर पेट्रोल बम से हमला किया है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर उन्हें किसी पर शक नहीं है लेकिन पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। सूचना मिलने पर डीएसपी सिटी पलविंदर सिंह, डीएसपी (गुप्तचर) परमिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। इस संबंध में डीएसपी सिटी पलविंदर सिंह ने बताया कि मामला दर्जकर घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hoshiarpur News: बदमाशों ने घर पर फेंका पेट्रोल बम, मकान मालिक ने CCTV देखा तो खुला राज #Crime #Chandigarh #Punjab #Jalandhar #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabNewsToday #PunjabPolice #PetrolBomb #HoshiarpurNews #SubahSamachar