Karate Kid Trailer: अजय देवगन और बेटे युग ने की हिंदी डबिंग, कराटे किड के ट्रेलर में नजर आया सिंघम कनेक्शन

फिल्म कराटे किड लीजेंड के हिंदी ट्रेलर के शुरू होने से पहले अजय देवगन और युग देवगन सामने आते हैं और फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा करते हैं। इसके बाद ट्रेलर शुरू होता और अजय देवगन और युग की आवाज इस हॉलीवुड फिल्म के किरदारों के साथ दर्शकों को सुनाई देती है। इन किरदारों को दी है आवाज अजय देवगन ने फिल्म कराटे किड लीजेंड में जैकी चेन के किरदार मिस्टर हान को अपनी आवाज दी है। वहीं युग देवगन ने ली फोंग नाम केकिरदार को अपनी आवाज दी है। इस फिल्म की कहानी एक बच्चे के कराटे चैंपियन बनने की भी है। फिल्म में कराटे चैंपियन बनने के पीछे एक इमोशनल एंगल भी शामिल किया गया है। कराटे किड नाम से पहले भी एक हॉलीवुड फिल्म आ चुकी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ये खबर भी पढ़ें:Box Office Collection:100 करोड़ी बनी रेड 2, जानिए केसरी 2 सहित अन्य फिल्मों का हाल डायलॉग भी हैं दमदार फिल्म कराटे किड लीजेंड के हिंदी ट्रेलर में अजय देवगन और युग देवगन के डायलॉग भी काफी दमदार हैं। इस हॉलीवुड फिल्म में अजय देवगन की फिल्म सिंघम का कनेक्शन भी है। फिल्म की हिंदी डबिंग में एक डायलॉग युग देवगन की आवाजमें सुनाई देता है, क्या एक दिन में ही सिंघम बनाओगे। इसके अलावा अजय देवगन की आवाज में एक डायलॉग है, लड़ाई की असली वजह को मत भूलना। ये डायलॉग हिंदी डबिंग को जरा हटकर बना रहे हैं। ये खबर भी पढ़ें:Karate Kid Legends:युग देवगन की लॉन्चिंग की तैयारी पूरी, ट्रेलर लॉन्च पर कल पहली बार मीडिया से होंगे रूबरू कब होगी फिल्म रिलीज फिल्म कराटे किड लीजेंड दुनिया भर के सिनेमाघरों में 30 मई 2025 को रिलीज होगी। अजय देवगन के बेटे युग देवगन ही पहले स्टार किड नहीं है, जिसने किसी हॉलीवुड फिल्म की हिंदी डबिंग की है। इससे पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अबराम खान ने भी हॉलीवुड फिल्म मुफासा द लायन किंग की हिंदी डबिंग की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 19:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karate Kid Trailer: अजय देवगन और बेटे युग ने की हिंदी डबिंग, कराटे किड के ट्रेलर में नजर आया सिंघम कनेक्शन #Hollywood #Entertainment #National #KarateKidLegends #KarateKidLegendsHindiTrailer #AjayDevgn #YugDevgan #SubahSamachar