Chandigarh-Haryana News: होडल विधानसभा के चुनाव परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती
-ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की जांच एवं सत्यापन प्रक्रिया हाईकोर्ट रजिस्ट्रार की निगरानी में कराने की मांगअमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। होडल विधानसभा सीट के चुनाव को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं होडल विधानसभा सीट से उम्मीदवार रहे चौधरी उदयभान ने याचिका पर सुनवाई के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की जांच एवं सत्यापन की प्रक्रिया हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की निगरानी में कराने की मांग की है। कोर्ट को बताया गया कि चुनाव में इस्तेमाल हुई बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों की मेमोरी और माइक्रो-कंट्रोलर की जांच एवं सत्यापन हेतु 2.36 लाख की राशि जमा करवाई दी गई है। हाईकोर्ट के जस्टिस सुवीर सहगल ने चुनाव आयोग व अन्य प्रतिवादी पक्ष को इस मामले में 16 जनवरी तक जवाब दायर करने का आदेश देते हुए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।बहस के दौरान याची के वकील हरियाणा के पूर्व एडवोकेट जनरल मोहन जैन ने दलील दी कि जनप्रतिनिधित्व कानून, हाईकोर्ट नियम और सुप्रीम कोर्ट के फैसले यह स्पष्ट है कि चुनाव याचिकाओं का निपटारा छह माह में करना अनिवार्य है। आशंका जताई कि सत्ताधारी दल से जुड़े होने के कारण जिला चुनाव अधिकारी पर दबाव पड़ सकता है। इसलिए जांच अदालत के रजिस्ट्रार की देखरेख में कराई जानी चाहिए। मोहन जैन ने कहा कि पानीपत जिले में हुए एक सरपंच के चुनाव को अदालत में चुनौती दी गई थी जिसके बाद अदालत की निगरानी में वोटों की गिनती कराई गई थी और नतीजे बदल गए थे। इसी आधार पर उन्होंने मांग रखी कि अदालत कक्ष में कुछ ईवीएम पर कांग्रेस के पक्ष में ट्रायल वोट डलवाए जाएं और यह देखा जाए कि वह वोट वास्तव में किस पक्ष में दर्ज होता है। मामले में हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को पक्षकार बनाए जाने संबंधी आवेदन पर नोटिस जारी किया और जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 18:55 IST
Chandigarh-Haryana News: होडल विधानसभा के चुनाव परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती #HodalAssemblyElectionResultsChallengedInHighCourt #CourtNews #HaryanaNews #SubahSamachar
