Pilibhit News: घर-दुकान के छज्जे पर होर्डिंग, बिजली के खंभों से कमाई
पीलीभीत। शहर में अवैध होर्डिंग का मकड़जाल ऐसा है कि ठेकेदार ने घर और दुकानों के छज्जे पर भी होर्डिंग टांग दीं हैं। पेड़ों से भी होर्डिंग लटकाई गईं हैं। बिजली निगम के खंभे होर्डिंग लगाने वालों की कमाई का जरिया बने हैं। लोहे के एंगल पर बंधी होर्डिंग को खंभे से लटकाकर हादसे को दावत दी गई है, लेकिन बिजली निगम के जिम्मेदार बेखबर हैं। गौहनिया चौराहे से माधोटांडा मार्ग पर चलते ही दो बड़ी-बड़ी होर्डिंग पुरानी दुकानों के छज्जे से टंगी नजर आती हैं। दुकानों की हालत यह है कि तेज हवा चलने पर होर्डिंग दुकान का छज्जा साथ लेकर गिरेंगी। कोई भी चपेट में आकर घायल हो सकता है। इसी मार्ग पर कुछ होर्डिंग को बिजली के खंभों के सहारे बांधा गया है। बांस-बल्ली और पेड़ों में कील लगाकर टांगी गईं होर्डिंग अभी शहर में कई स्थानों पर नजर आ रही हैं। कई स्थानों पर बांस-बल्ली झुक भी गईं हैं। गौहनिया चौराहे से कलक्ट्रेट जाने वाली सड़क पर कई स्थानों पर होर्डिंग को बिजली के खंभों से बांधा गया है।ट्रांसफॉर्मर के पास भी बिजली के खंभे से बांधी होर्डिंगनकटादाना चौराहे से पहले पेट्रोल पंप के पास रखे ट्रांसफॉर्मर के पास भी ठेकेदार ने बिजली के खंभे को कमाई का जरिया बनाया है। यहां भी होर्डिंग बिजली के खंभे से बांधी गई है। लोहे के एंगल पर लगी होर्डिंग बिजली के लोहे के खंभे से लटक रही है। करंट उतरने से किसी भी समय हादसा हो सकता है।कुछ देर चला और थम गया पालिका का अभियान शहर में जगह-जगह लगी अवैध होर्डिंग को हटवाने के नाम पर नगर पालिका के जिम्मेदारों ने रविवार देर शाम खानापूरी की। गौहनिया चौराहे से स्टेशन मार्ग पर कुछ देर के लिए अभियान चलाया और फिर थम गया। सोमवार को पूरे दिन कहीं भी कोई अभियान नहीं चला।अवैध होर्डिंग-फ्लैक्स के स्टैंड पाए जाने पर ठेकेदार को नोटिसपीलीभीत। रविवार देर शाम शहर में चलाए गए अभियान के दौरान होर्डिंग और फ्लैक्स के अवैध स्टैंड लगे मिलने पर ठेकदार नरेश कुमार को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। जगह-जगह लगे स्टैंड न हटने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। गौरतलब है कि होर्डिंग हटाओ अभियान के समय कई स्थानों पर बांस-बल्ली के कई खाली स्टैंड लगे मिले थे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 21:59 IST
Pilibhit News: घर-दुकान के छज्जे पर होर्डिंग, बिजली के खंभों से कमाई #HoardingsOnTheBalconyOfTheHouseAndShop #EarningFromElectricPoles #SubahSamachar