UP: कार की टक्कर के बाद सड़क पर गिरा जूता कारीगर, गाड़ी में फंसकर 200 मी. घिसटती गई बाइक, खौफनाक मौत
आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में रविवार दोपहर शाहदरा फ्लाईओवर पर एक कार ने बाइक सवार जूता कारीगर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सहित सवार कार में फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक रुकने के बजाय कार को दाैड़ाने लगा। इस पर युवक भी करीब 200 मीटर तक कार के साथ घिसटता हुआ चला गया। यह देखकर आसपास के निकल रहे लोग चीखने लगे। उन्होंने शोर मचा दिया। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घटना के बाद गुस्साए परिजन शाहदरा पुलिस चौकी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। आरोप है कि हादसे के बाद पकड़े गए आरोपी को छोड़ दिया। बाई का बाजार, सिकंदरा निवासी प्रेम कुमार (21) जूता फैक्टरी में कारीगर था। रविवार सुबह वह दोस्तों के साथ फिरोजाबाद घूमने गया था। दोपहर करीब तीन बजे लौटते समय एत्मादपुर की ओर से तेजी से आ रही कार ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रेम कुमार सीधे कार के बोनट के नीचे फंस गए। इसके बावजूद चालक ने कार को रोका नहीं। युवक को सड़क पर घसीटता हुआ ले गया। हादसा देखकर लोग पीछा करने लगे। बाद में कार से बाइक और प्रेम कुमार अलग हुए। इसके बाद चालक कार लेकर भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक संदिग्ध कार को पकड़ लिया गया। वह पंक्चर खड़ी हुई थी। लोगों ने इसी कार से हादसे की आशंका जाहिर की। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को देखा। डीसीपी सिटी अली अब्बास ने बताया कि हादसा करने वाली कार का पता नहीं चला है। इस पर संदेह के घेरे में आई कार को छोड़ दिया गया। बहन की शादी की तैयारी कर रहे थे प्रेम कुमार मृतक प्रेम कुमार बड़ी बहन की शादी की तैयारी कर रहा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:41 IST
UP: कार की टक्कर के बाद सड़क पर गिरा जूता कारीगर, गाड़ी में फंसकर 200 मी. घिसटती गई बाइक, खौफनाक मौत #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraAccident #HitAndRun #ShahdaraFlyover #BikeRiderKilled #ShoemakerDeath #PoliceInvestigation #आगराहादसा #शाहदराफ्लाईओवर #कारएक्सीडेंट #बाइकसवारमौत #SubahSamachar
