Satara Encounter: पुणे में सतारा पुलिस ने चेन स्नैचिंग के आरोपी हिस्ट्रीशीटर का किया एनकाउंटर; साथी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे जिले में शनिवार को सतारा पुलिस ने एक कथित चेन स्नैचर का एनकाउंटर कर दिया। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे। एक अधिकारी ने बताया कि उसने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। घटना शाम 6:30 बजे शिकारपुर इलाके में हुई। सतारा के पुलिस अधीक्षक तुषार दोशी ने बताया कि हाल ही में तीन लोगों ने चाकू की नोक पर दो महिलाओं से सोने की चेन छीन ली थी। जब सूचना मिली कि संदिग्ध शिकारपुर में हैं, तो जाल बिछाया गया। दोषी ने कहा, 'एक आरोपी लखन भोसले ने पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा में टीम के एक सदस्य ने गोली चला दी।' कमर के नीचे गोली लगी उन्होंने बताया कि कई चेन स्नैचिंग के मामलों में शामिल हिस्ट्रीशीटर भोसले को कमर के नीचे गोली लगी और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। डकैती समेत कई मामलों में शामिल पुलिस ने बताया कि लखन उर्फ महेश पोपट भोसले शिकारपुर के पास मालथान फाटा इलाके में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आया था। वह कथित तौर पर पुणे, सतारा और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में डकैती समेत कई मामलों में शामिल था। मकोका के तहत मामला दर्ज किया जा चुका था सूत्रों के मुताबिक, वह फिलहाल एक मामले में जमानत पर बाहर था और उस पर पहले भी महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया जा चुका था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 22:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Satara Encounter: पुणे में सतारा पुलिस ने चेन स्नैचिंग के आरोपी हिस्ट्रीशीटर का किया एनकाउंटर; साथी गिरफ्तार #IndiaNews #National #SubahSamachar