हिसार टोल प्लाजा हादसा: स्कैनर, सेंसर और चिप सिस्टम जलकर राख, 10 दिन तक फ्री रहेगा सफर; 1.70 करोड़ का नुकसान
हिसार-सिरसा नेशनल हाइवे नंबर 9 पर स्थित लांधड़ी-चिकनवास टोल प्लाजा पर सोमवार शाम एक ट्राले की टक्कर से लगी आग ने टोल के पूरे सिस्टम को नष्ट कर दिया। इस हादसे में स्कैनर, सीसीटीवी, सेंसर और चिप सिस्टम जलकर राख हो गए, जिससे टोल का संचालन पूरी तरह ठप हो गया। मंगलवार को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की टीम ने मौके का मुआयना किया और करीब 1.70 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया। एनएचएआई की टीम ने मैनेजर सुनील सुथार के नेतृत्व में घटना की जांच की और केंद्रीय सड़क मंत्रालय को इसकी जानकारी दी। टोल कंपनी के मैनेजर कमल उर्फ बंटी ने बताया कि सिस्टम को दोबारा दुरुस्त करने में करीब 10 दिन का समय लगेगा। तब तक टोल प्लाजा से वाहनों का आवागमन निशुल्क रहेगा। यहां रोजाना करीब 10 हजार वाहन गुजरते हैं, जिससे टोल कंपनी को प्रतिदिन लगभग 16 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता था। आग की घटना के बाद सोमवार शाम से ही वाहनों को बिना शुल्क के गुजरने की अनुमति दी जा रही है। टोल कंपनी अब नए सिरे से सिस्टम स्थापित करने की तैयारी में है।माई सिटी रिपोर्टर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 20:24 IST
हिसार टोल प्लाजा हादसा: स्कैनर, सेंसर और चिप सिस्टम जलकर राख, 10 दिन तक फ्री रहेगा सफर; 1.70 करोड़ का नुकसान #CityStates #Hisar #Haryana #SubahSamachar