हिसार में SI की हत्या: हुड़दंग का विरोध करने पर 8 -10 लोगों ने डंडों से पीटा, ईंट से हमला कर मौत के घाट उतारा

हिसार के मिलगेट क्षेत्र में स्थित श्यामलाल की ढाणी में वीरवार रात हुड़दंग कर रहे कुछ लोगों ने टोकने पर मामूली कहासुनी के दौरान हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक रमेश कुमार की ईंट-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को पिता-पुत्र सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए भाग रहे तीन आरोपी गिरने से चोटिल हो गए। इनके हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया है। पुलिस ने मौके से हमलावरों की एक कार और दो स्कूटी बरामद की हैं। पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब 6 बजे परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सिरसा में तैनात रमेश कुमार (57) फिलहाल प्रतिनियुक्ति पर एडीजीपी ऑफिस हिसार में शिकायत शाखा में कार्यरत थे। वे ढाणी श्यामलाल की गली नंबर-3 में परिवार के साथ रहते थे। उनके परिजनों ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे कुछ युवक गली में हुड़दंग, गाली -गलौज कर रहे थे। रमेश कुमार ने इन युवकों को डांटते हुए हुड़दंग करने से रोका। उस वक्त सभी लोग चले गए। करीब एक घंटे बाद कार और दोपहिया वाहनों में वापस आए और रमेश कुमार के घर के सामने गाली-गलौज करने लगे। वह बाहर निकले तो उन पर डंडों-ईंटों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर भतीजा अमित मौके पर पहुंचा। उसने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उसे भी चोटें लगीं। इसके बाद हमलावर भाग गए। जाते हुए अपनी कार और दो स्कूटी मौके पर ही छोड़ गए। अमित ने मोहल्ले के लोगों की मदद से चाचा रमेश कुमार को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिय। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी एसआई रमेश के दूर के रिश्तेदार हैं। एचटीएम थाना पुलिस ने अमित के बयान पर 10 नामजद सहित 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जनवरी में सेवानिवृत्त होने वाले थे एसआई रमेश कुमार जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। बेटा हिमाचल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है, एक बेटी गुरुग्राम में जॉब करती है और सबसे बड़ी बेटी शादीशुदा है। क्या कहती है पुलिस हिसार के एसपीशशांक कुमार सावन का कहना है कि एसआई रमेश घटना के वक्त ड्यूटी पर नहीं थे। मामले में नामजद 15 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 09:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिसार में SI की हत्या: हुड़दंग का विरोध करने पर 8 -10 लोगों ने डंडों से पीटा, ईंट से हमला कर मौत के घाट उतारा #Crime #Haryana #Hisar #HisarCrime #HisarPolice #Murder #SubahSamachar