हिसार HAU धरना: पुलिस व छात्रों की बीच टकराव, दो छात्र चोटिल; धक्के मारने और सड़क पर घसीटने के आरोप
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर चार पर धरना दे रहे विद्यार्थियों को पुलिस ने जबरदस्ती उठाने का प्रयास किया। पुलिस ने विद्यार्थियों के कूलर को हटाने को लेकर जबरदस्ती की। विद्यार्थियों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उन्हें धक्के मारे, कुछ विद्यार्थियों को घसीटा। जब विद्यार्थी धरना स्थल पर खाना खा रहे थे उसी समय भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने उन पर लात घूसे से हमला किया। पीएचडी के छात्र योगेश राणा तथा एमवीएससी फिशरीज के छात्र सुनील अर्फ आशु को चोटिल होने पर नागरिक अस्पताल ले जाया गया। छात्रों का आरोप है कि कुछ पुलिस कर्मी नशे में थे। एचएयू के विद्यार्थियों ने 1 जुलाई को हुए समझौते के तहत जांच कमेटी बनाने, छात्रों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग को लेकर 20 अगस्त से दोबारा धरना शुरु किया। विद्यार्थियों ने एचएयू में पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात कराने का अनुरोध किया था। वीरवार रात करीब 8 बजे बाद जब विद्यार्थी रात को सोने के लिए कूलर लेकर आए तो पुलिस ने उन्हें रोका। पुलिस ने विद्यार्थियों का कूलर जब्त कर लिया। उनके गद्दे भी वहां से उठा लिए। रात करीब 10 बजे विद्यार्थियों को जबरदस्ती उठाने का प्रयास किया तो छात्रों ने विरोध किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जाहिर किया। विद्यार्थियों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने खाना खाते समय ही उन पर धावा बोल दिया। कईयों का खाना भी वहीं पर गिर गया। कुछ छात्रों को जबरदस्ती घसीटा।कुछ को लात -घूसे से मारा। जिसमें दो छात्र चोटिल हुए हैं। जिनको उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ देने मौके पर पहुंचे अनिल मान छात्रों के साथ धक्का- मुक्की के बाद कांग्रेस नेता अनिल मान, एडवोकेट विक्रम मित्तल, एडवोकेट हर्षदीप गिल, शमशेर नंबरदार, कर्मचारी नेता सुरेंद्र मान सहित अन्य लोग छात्रों का साथ देने के लिए मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने कहा कि छात्रों के साथ इस तरह का व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। सरकार पुलिस को हथियार बनाकर लाठी के बल पर आंदोलन को खत्म करना चाहती है। पहले सरकार ने समझौते के नाम पर धोखा किया अब उनको प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 08:22 IST
हिसार HAU धरना: पुलिस व छात्रों की बीच टकराव, दो छात्र चोटिल; धक्के मारने और सड़क पर घसीटने के आरोप #CityStates #Hisar #Haryana #HisarHau #HisarHauProtest #SubahSamachar