संत जोसेफ्स गर्ल्स पीजी कॉलेज में हिंदी सप्ताह का शुभारंभ

सरधना। संत जोसेफ्स गर्ल्स पीजी कॉलेज में मंगलवार को हिंदी सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्राचार्या प्रो. सिस्टर क्रिस्टीना लूईस ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। डॉ. महेश पालीवाल ने हिंदी गद्य के जनक कहे जाने वाले भारतेंदु हरिश्चंद्र की जयंती पर उनका परिचय देते हुए उनके साहित्यिक योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने छात्राओं को हिंदी भाषा के विकास में भारतेंदु की भूमिका से अवगत कराया। हिंदी सप्ताह के तहत सुलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें एमए एवं बीए कक्षाओं की 34 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन समन्वयक सोनिया के निर्देशन में किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संत जोसेफ्स गर्ल्स पीजी कॉलेज में हिंदी सप्ताह का शुभारंभ #HindiWeekInauguratedAtSaintJoseph'sGirlsPGCollege #SubahSamachar