Panipat News: हिंद की चादर नाटक का 19 को होगा मंचन
पानीपत। गुरु तेग बहादुर की स्मृति में हिंद की चादर नामक नाटक का भव्य मंचन स्थानीय आर्य महाविद्यालय के सभागार में 19 नवंबर को किया जाएगा। यह आयोजन गुरु तेग बहादुर के बलिदान, त्याग और मानवता के प्रति समर्पण की भावना को समर्पित होगा। नाटक का मंचन डॉ. पब्लीन की नाट्य पार्टी द्वारा किया जाएगा। यह लगभग डेढ़ घंटे तक चलेगा। वहीं जिला नागरिक अस्पताल के सामने लंगर सेवा फिर से चलाने का फैसला लिया। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया एक दिन की लंगर सेवा देंगे। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में विभिन्न विभागों, अधिकारियों और सिख संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर तैयारियों की विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि गुरु तेग बहादुर की शहादत केवल सिख इतिहास की नहीं बल्कि पूरे भारत की अमर गाथा है। उन्होंने अन्याय, अत्याचार और धार्मिक कट्टरता के विरुद्ध आवाज उठाई और मानवता की रक्षा के लिए अपना शीश न्यौछावर किया। नाटक के माध्यम से युवाओं को गुरु तेग बहादुर के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया जाएगा। उनकी शिक्षा आज भी समाज को एकता, सद्भाव और मानवता के मार्ग पर ले जाती हैं। इस मौके पर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी, एसडीएम मनदीप कुमार, डीईओ राकेश बूरा, आर्य महाविद्यालय प्राचार्य जगदीश गुप्ता, मोहनजीत, हरचरण सिंह धम्मू व कुलवंत सिंह मौजूद रहे।बॉक्सएसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वे पूरा समन्वय देखेंगे। सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने बैठक में अपने अतिक्रमण से संबंधित मुद्दे भी उठाए। जिन पर उपायुक्त ने तुरंत संज्ञान लिया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिला नागरिक अस्पताल के सामने पहले चलने वाली लंगर सेवा को पुन: शुरू किया जाएगा और उन्होंने स्वयं एक दिन का लंगर अपने निजी खर्चे से कराने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि यह आयोजन पानीपत में मानवता, एकता और बलिदान की भावना को पुन: जीवित करने का प्रतीक बनेगा और गुरु तेग बहादुर जी के उपदेशों को समाज तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:50 IST
Panipat News: हिंद की चादर नाटक का 19 को होगा मंचन #HindKiChadarPlayWillBeStagedOn19th #SubahSamachar
