हिमकेयर योजना: एम्स, पीजीआई और मेडिकल कॉलेजों के 169 करोड़ अटके, वेंडर सामान देने के लिए कर रहे आनाकानी

राज्य सरकार पर हिमकेयर योजना की देनदारी बढ़ गई है। इस वित्तीय वर्ष में एम्स बिलासपुर, पीजीआई चंडीगढ़ समेत अन्य अस्पतालों की 169 करोड़ रुपये की राशि लंबित है। सरकार की ओर से पैसा जारी न होने से वेंडर अब मरीजों को सामान देने में आनाकानी करने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने मरीजों के इलाज का पीजीआई को 11 करोड़, एम्स बिलासपुर को 22 करोड़, आईजीएमसी शिमला को 74 और टांडा मेडिकल कॉलेज को 45 करोड़ रुपये देने हैं। उधर, हिमाचल में हिमकेयर योजना का ऑडिट शुरू हो गया है। राज्य लेखा परीक्षा विभाग को इसका जिम्मा सौंपा गया है। इसमें मरीजों की संख्या, उनकी बीमारी और उस पर किए खर्च का रिकॉर्ड जुटाना शुरू कर दिया है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा, पीजीआई चंडीगढ़ सहित सभी निजी अस्पतालों की ऑडिट के तहत जांच की जाएगी। प्रधान सचिव वित्त की ओर से राज्य लेखा परीक्षा विभाग को ऑडिट करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमकेयर योजना: एम्स, पीजीआई और मेडिकल कॉलेजों के 169 करोड़ अटके, वेंडर सामान देने के लिए कर रहे आनाकानी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalHealthcare #HimachalPradeshNews #AyushmanCardNews #HimachalPradeshHindiSamachar #HimcareScheme #SubahSamachar