हिमाचल: वायुसेना में भर्ती के नाम पर युवाओं को थमा दिए फर्जी इंटरव्यू कॉल लेटर, जांच में खुलासा
वायुसेना में भर्ती के नाम पर झांसे में आए युवाओं को फर्जी इंटरव्यू कॉल लेटर भी थमाए गए थे। स्टेट सीआईडी की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी लाखों रुपये ऐंठने के बाद तीनों युवकों को दिल्ली में वायुसेना के मुख्यालय के बाहर लेकर गया था। वहां युवाओं को मुख्यालय के बाहर पार्क में बैठाकर फार्म भरवाए गए थे। इसके बाद उन्हें यह कहकर भेज दिया गया कि उनका काम हो जाएगा। ठगी के शिकार युवाओं के परिजनों ने उक्त फर्जी इंटरव्यू कॉल लेटर भी सीआईडी को सौंपे हैं। अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी ने बैंक खाते और लाखों रुपये की रकम शिकायतकर्ताओं से ली थी। जब भी आरोपी भर्ती की तिथि उन्हें बताता था, उसके आने पर उन्हें झांसा दिया जाता था कि भर्ती रद्द हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 10:03 IST
हिमाचल: वायुसेना में भर्ती के नाम पर युवाओं को थमा दिए फर्जी इंटरव्यू कॉल लेटर, जांच में खुलासा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #FakeInterviewCallLetters #SubahSamachar
