हिमाचल: अमीर निकले कामगार, 953 पर होगी एफआईआर; बोर्ड ने प्रदेशभर में सभी कामगारों के वेरिफिकेशन का लिया फैसला

हिमाचल प्रदेश में मनरेगा के पात्र और अपात्र कामगारों की वेरिफिकेशन में अभी तक 9635 कामगारों की वेरिफिकेशन की जा चुकी है। इसमें करीब 953 कामगार अपात्र पाए गए हैं। अमीर लोगों ने खुद को कामगार बताकर हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की योजनाओं का लाभ ले लिया। अब ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी है। वर्ष 2021-22 के पांच महीनों के भीतर 70 हजार पंजीकरण किए गए थे। इनमें ऐसे कई लोगों को शामिल कर दिया है जो पात्र नहीं हैं। ऐसे में उन लोगों की धरातल पर जांच की जा रही है। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ने मार्च 2026 तक वेरिफिकेशन करने का लक्ष्य रखा है। हर माह 240 लोगों की वेरिफिकेशन की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 21:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: अमीर निकले कामगार, 953 पर होगी एफआईआर; बोर्ड ने प्रदेशभर में सभी कामगारों के वेरिफिकेशन का लिया फैसला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Hamirpur(himachal) #Himachal953LabourersFir #ConstructionWorkersBoardScam #172CroreWelfareFraudHimachal #FakeLabourersHimachal #BocwBoardVerificationDrive #HimachalPradeshNews #SubahSamachar