Himachal Weather: हिमाचल में दस जनवरी तक कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट, अन्य क्षेत्रों में इस दिन तक मौसम साफ
हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम के बीच मंगलवार को रोहतांग, सोलंगनाला और पांगी में बर्फबारी हुई। चंबा के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी और राजधानी शिमला में दिन भर धूप खिली रही। बिलासपुर, ऊना, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर में सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहा। इन क्षेत्रों में दस जनवरी तक कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है, अन्य क्षेत्रों में 12 जनवरी तक मौसम साफ रहा। ताबो में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान माइनस 10.8 डिग्री दर्ज हुआ। प्रदेश के 22 स्थानों में रात का पारा पांच डिग्री सेल्सियस से कम चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 22:22 IST
Himachal Weather: हिमाचल में दस जनवरी तक कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट, अन्य क्षेत्रों में इस दिन तक मौसम साफ #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #HimachalWeather #HimachalWeatherForecast #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherReport #RainfallShimla #SubahSamachar
