Himachal Weather: आज से तीन दिन गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट, 1 मई से बारिश के आसार, जानें पूर्वानुमान
हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को ऊना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो इस सीजन में अब तक सबसे अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में सोमवार से तीन दिन तक गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। ऊना का तापमान 2023 के 41.0 और 2024 के 40.0 के बाद उच्चतम दर्ज किया गया। वर्ष 2022 में यह 43.2 डिग्र्री सेल्सियस था, जो 27 अप्रैल तक सबसे ज्यादा था। 28, 29 और 30 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में गर्म हवाएं चल सकती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:45 IST
Himachal Weather: आज से तीन दिन गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट, 1 मई से बारिश के आसार, जानें पूर्वानुमान #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherForecast #SubahSamachar