Himachal Weather: हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दो दिन बर्फबारी के आसार, तापमान में गिरावट जारी

हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल सहित चंबा, मंडी, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को बर्फबारी के आसार हैं। मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 28 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 29 दिसंबर से पूरे प्रदेश में फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों के मौसम में ठंडक बनी रही। हल्के बादल छाए रहने के साथ प्रदेश में शनिवार को धूप खिली। अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज हुई। मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय पड़ रही धुंध से ठंड बढ़ गई है। दोपहर 12:00 बजे और शाम को 5:00 बजे के बाद धुंध छाए रहने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। शुक्रवार रात को ऊना में न्यूनतम तापमान शून्य, सोलन-मंडी 0.6, हमीरपुर-डलहौजी 0.8, शिमला 1.0, पालमपुर 2.0, चंबा 2.4, कांगड़ा 3.2, बिलासपुर 3.5, धर्मशाला 5.0 और नाहन में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान शुक्रवार रात को माइनस 2.5 तक दर्ज हुआ। शुक्रवार रात 8:00 बजे से शनिवार सुबह 8:00 बजे तक इसकी औसत 1.0 डिग्री सेल्सियस आंकी गई। उधर, शनिवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 19.5, सुंदरनगर 18.8, धर्मशाला 18.2, नाहन 17.9, मंडी 17.8, भुंतर 17.6, ऊना 17.4, कांगड़ा 16.8, हमीरपुर 16.3, चंबा 13.9, मनाली 12.0, शिमला 11.5, कल्पा 9.4, डलहौजी 6.4 और केलांग में 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। क्षेत्र न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी - 7.9 केलांग - 6.4 कल्पा - 4.6 नारकंडा - 2.2 कुफरी - 1.8 मनाली - 1.5 रिकांगपिओ - 1.3 सुंदरनगर - 0.3 सिऊबाग - 0.3 बरठीं - 0.2

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दो दिन बर्फबारी के आसार, तापमान में गिरावट जारी #CityStates #Bilaspur #Chamba #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Kangra #Kullu #Mandi #RampurBushahar #Shimla #Sirmour #Solan #Una #HimachalWeather #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherForecast #HimachalWeatherToday #WeatherForecast #WeatherToday #ShimlaWeather #SnowfallForecastHimachal #SubahSamachar