Himachal Weather: किन्नाैर, लाहाैल-स्पीति के रिहायशी इलाकों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, ठंड बढ़ी, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। किन्नाैर, लाहाैल-स्पीति के ऊंचाई वाले रिहायशी इलाकों में बर्फबारी से शीतलहर बढ़ गई है। धाैलाधार सहितचंबा की चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है। किन्नौर के ऊपरी इलाके बर्फ की मोटी सफेद चादर से ढक गए हैं। भारत-तिब्बत सीमा से सटे प्रसिद्ध पर्यटन स्थाल छितकुल गांव में ढाई से तीन इंच बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद पूरी घाटी चांदी की तरह चमक उठी है। छितकुल में सीजन की यह दूसरी बर्फबारी है। बर्फबारी की वजह से जिला मुख्यालय रिकांगपिओ और निचले क्षेत्र रामपुर में भी ठंड बढ़ गई है। रामपुर में सुबह से हल्के बादल छाए हैं। शिमला में धूप खिली हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 09:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: किन्नाैर, लाहाैल-स्पीति के रिहायशी इलाकों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, ठंड बढ़ी, देखें वीडियो #CityStates #Chamba #HimachalPradesh #Kangra #Kullu #RampurBushahar #Shimla #HimachalWeatherForecast #SubahSamachar