Himachal Weather: लाहौल-स्पीति में जमे झील और झरने, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में इस दिन बारिश-बर्फबारी के आसार
हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। माैसम विभाग के अनुसार 13 दिसंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। उधर, प्रदेश में बदले मौसम के बीच लाहौल-स्पीति के माइनस तापमान में झील और झरने जम गए हैं। राज्य में 14 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। आज राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में धूप खिली हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 11, 2025, 13:05 IST
Himachal Weather: लाहौल-स्पीति में जमे झील और झरने, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में इस दिन बारिश-बर्फबारी के आसार #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherForecast #SubahSamachar
