Himachal Weather: कई इलाकों में भारी बारिश, मंडी में व्यक्ति बहा, पेट्रोल पंप ध्वस्त, कल से 14 तक ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के यलो अलर्ट के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। शिमला, मंडी और कांगड़ा में शनिवार को भी झमाझम बादल बरसे हैं। मंडी जिले के सरौर में पांगणा खड्ड पार करते एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया। सरौर खड्ड के पंप हाउस से व्यक्ति का शव मिला। सुंदरनगर के पुंघ में शुक्रवार देर रात हुई जोरदार बारिश से पेट्रोल पंप ध्वस्त हो गया। समय रहते कर्मचारी हटा लिए गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 10:18 IST
Himachal Weather: कई इलाकों में भारी बारिश, मंडी में व्यक्ति बहा, पेट्रोल पंप ध्वस्त, कल से 14 तक ऑरेंज अलर्ट #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeather #HimachalWeatherForecast #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherReport #RainfallShimla #SubahSamachar