हिमाचल: बल्क ड्रग पार्क के निर्माण का रास्ता साफ, केंद्र ने दी पर्यावरण मंजूरी, 20 हजार को मिलेगा रोजगार

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली में बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। पर्यावरण मंजूरी के साथ ही इस महत्त्वकांक्षी परियोजना के निर्माण का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। इस बल्क ड्रग पार्क में करीब 10 हजार करोड़ का निवेश होना है। लगभग 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। पार्क के निर्माण पर केंद्र 996.45 करोड़ और राज्य सरकार 1,074.55 करोड़ खर्च करेगी। कुल 1402.44 एकड़ भूमि पर इसका निर्माण होना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 08:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: बल्क ड्रग पार्क के निर्माण का रास्ता साफ, केंद्र ने दी पर्यावरण मंजूरी, 20 हजार को मिलेगा रोजगार #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalBulkDrugPark #SubahSamachar