Himachal News: विक्रमादित्य ने मुकेश की पोस्ट की पहेली सुलझाई, भाजपा की ओर बात घुमाई; जानें पूरा मामला
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की फेसबुक पोस्ट की पहेली सुलझाते हुए उनकी नाराजगी को भाजपा की ओर घुमा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग साजिशें कर रहे हैं और उन्हें हरोली के विकास से तकलीफ हो रही है। मुकेश हिमाचल प्रदेश के बड़े नेताओं में से एक हैं। कहा-अपने साथी के साथ खड़ा होना मेरे डीएनए में है और इसलिए अग्निहोत्री के साथ खड़ा हूं। मंगलवार को मीडिया ने जब सवाल किया कि मुकेश साजिशों के दौर की बात कर रहे हैं, ये साजिशें कौन कर रहा है इसके उत्तर में विक्रमादित्य सिंह ने मुस्कराते हुए कहा कि विपक्ष के लोग हैं, वही लगे रहते हैं। विपक्ष के साथियों को कुछ और सूझ नहीं रहा है तो लगातार कुछ न कुछ चीजें करते रहते हैं। हर तरीके से साजिशें करते रहना, नेताओं, मंत्रियों और विधायकों को टारगेट करना सही नहीं है। यह एक सच्चाई है कि उपमुख्यमंत्री हरोली से पांच चुनाव लड़े हैं। पांचों के पांचों चुनाव वह जीते। आज प्रदेश का नेतृत्व वह उपमुख्यमंत्री के रूप में कर रहे हैं। भाजपा के नेताओं को उनके हरोली में विकास से तकलीफ नहीं होनी चाहिए। इस तरह की साजिशों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि जनता सब चीजें समझती, देखती और जानती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 17:44 IST
Himachal News: विक्रमादित्य ने मुकेश की पोस्ट की पहेली सुलझाई, भाजपा की ओर बात घुमाई; जानें पूरा मामला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #ShimlaNews #VikramadityaSingh #MukeshAgnihotri #VikramadityaSinghPost #VikramadityaSupportAgnihotri #HimachalCongress #SubahSamachar