हिमाचल: ऊना जिले के शराब कारोबारी को फिर मिली धमकी, पांच करोड़ रुपये मांगे; खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया
ऊना जिले के शराब कारोबारी राजीव कुमार राणा को वीरवार को फिर व्हाट्सएप वॉयस मैसेज के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपी ने खुद को हैरी बॉक्सर (लॉरेंस बिश्नोई का भाई) बताते हुए कहा -अब तेरा ही नंबर है। लुधियाना में एक मामला निपटा दिया, अब तुझे कोई बचा ले तो बताना। जितना जल्दी हो, पांच करोड़ की मांग पूरी कर दो। इससे पहले मंगलवार को भी एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया और कहा कि अगर वह अपनी जान बचाना चाहता है तो पांच करोड़ रुपये देने होंगे। जब इस बारे में कारोबारी ने पुलिस को सूचित किया तो कुछ देर बाद ही आरोपी का धमकी भरा वॉयस मैसेज व्हाट्सएप पर आ गया, जिसमें कहा गया कि नकदी तो देनी ही पड़ेगी, वरना भारी नुकसान उठाने के लिए तैयार रहना। दोबारा धमकी मिलने के बाद वीरवार को राजीव राणा के परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। परिजनों ने बताया कि वह पहले भी सुरक्षा की मांग उठा चुके हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि उनके बच्चे प्रदेश से बाहर पढ़ाई करते हैं और सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि कॉल करने वाले की पहचान के लिए जांच जारी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार उसकी भाषा हरियाणा क्षेत्र की प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि परिवार को सुरक्षा देने का मामला विचाराधीन है और उच्च अधिकारियों के आदेश मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:46 IST
हिमाचल: ऊना जिले के शराब कारोबारी को फिर मिली धमकी, पांच करोड़ रुपये मांगे; खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Una #UnaLiquorBusinessmanThreat2025 #RajivKumarRanaExtortionUna #WhatsappThreatLawrenceGang #HarryBoxerThreatLiquorTrader #SpAmitYadavUnaInvestigation #HimachalExtortionBusinessman #SubahSamachar
