Himachal Pradesh: हवलदार अरुण कुमार पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने सीने से लगाई पिता की वर्दी और तिरंगा
ऊना जिले के चताड़ा गांव के हवलदार अरुण कुमार उर्फ लक्की का अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान देहांत हो गया। गुरुवार को उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन किया गया। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर सेना द्वारा अरुणाचल प्रदेश से एयरलिफ्ट कर चंडीगढ़ लाया गया, जिसे वीरवार सुबह फूलों से सजी विशेष सेना की गाड़ी में पैतृक गांव पहुंचाया गया। जैसे ही तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर गांव की सीमा में पहुंचा। पूरा चताड़ा गांव गम और सम्मान की भावना से भर उठा। सैकड़ों ग्रामीण, परिजन और आसपास के इलाकों से आए लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। हर हाथ में तिरंगा लहरा रहा था और भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारों से आसमान गूंज उठा। जवान अरुण कुमार की दोनों बेटियों ने तिरंगे में लिपटी अपने पिता की वर्दी को सीने से लगा लिया। इस भावुक पल ने हर किसी के आंखें नम कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:16 IST
Himachal Pradesh: हवलदार अरुण कुमार पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने सीने से लगाई पिता की वर्दी और तिरंगा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Una #ArunKumarMartyred #Kutlehar #HavildarArunKumarMartyred #Himachal #UnaNews #KutleharNews #SubahSamachar