Himachal: न्यूजीलैंड से पांवटा साहिब पहुंची बरात, हिंदू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे, देखें वीडियो
न्यूजीलैंड से बरात लेकर दूल्हा हिमाचल के पांवटा साहिब पहुंचा और हिंदू रीति-रिवाज से शादी के सात फेरे लिए। इस दाैरान दूल्हे ने कहा कि भारत में शादी करना सौभाग्य की बात है।पांवटा साहिब के एक रिजॉर्ट में बैंड-बाजे के साथ बरात आई तो दुल्हन के परिवार ने भी धूमधाम से उनका स्वागत किया। शादी हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई। हर कोई इस अनोखी शादी की चर्चा हो रही है।लड़का दूमिन्दु विथानागे श्रीलंका से व लड़की रशिका नेगी पुत्री राजेंद्र नेगी प राज कुमारी सिरमौर के शिलाई बशवा गांव से है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:43 IST
Himachal: न्यूजीलैंड से पांवटा साहिब पहुंची बरात, हिंदू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे, देखें वीडियो #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Sirmour #WeddingProcessionPaontaSahib #SubahSamachar
